श्रीनगर : गोलीबारी में सीआरपीएफ का जवान घायल

श्रीनगर के बाहरी इलाके में शनिवार की शाम एक सुरक्षा चौकी को निशाना बनाकर आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान घायल हो गया;

Update: 2017-08-05 23:13 GMT

श्रीनगर। श्रीनगर के बाहरी इलाके में शनिवार की शाम एक सुरक्षा चौकी को निशाना बनाकर आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। इलाके में अभी भी गोलीबारी जारी है।

पुलिस ने बताया कि नौहट्टा इलाके में सुरक्षा बलों के एक नाके पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की, जिसमें सीआरपीएफ का जवान घायल हो गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी अभी भी जारी है तथा 'और सुरक्षा बलों को घटनास्थल की ओर रवाना कर दिया गया है।'

Tags:    

Similar News