श्रीनगर: सीआरपीएफ जवान ने की आत्महत्या
जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के राममुंशी बाग क्षेत्र में सीआरपीएफ के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से आज गोली मारकर कथित रुप से आत्महत्या कर ली। ;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-10 11:09 GMT
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के राममुंशी बाग क्षेत्र में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से आज गोली मारकर कथित रुप से आत्महत्या कर ली।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सीआरपीएफ की 79 वीं बटालियन की ‘एफ कंपनी’ के शिविर में सुबह गोली चलने आवाज आने पर सुरक्षाबल के जवान तुरंत मौके पर पहुंच गये जहां उन्होंने जवान पुरखा सुखदेव को खून से लथपथ पाया। जवान को तुरंत 92वीं बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सुखदेव तेलंगाना का रहने वाला था।
सूत्रों के अनुसार फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि जवान ने अतिवादी कदम क्यों उठाया। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। गत चार दिनों में जवानों द्वारा उठाया गया अतिवादी कदम का यह चौथा मामला है।