श्री श्रीरविशंकर ने मुख्यमंत्री योगी से की मुलाकात
अयोध्या के मंदिर मस्जिद विवाद को सुलह समझौते से हल करने के चल रहे प्रयासों के बीच आज आध्यात्मिक गुरु श्री श्रीरविशंकर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की;
लखनऊ। अयोध्या के मंदिर मस्जिद विवाद को सुलह समझौते से हल करने के चल रहे प्रयासों के बीच आज आध्यात्मिक गुरु श्री श्रीरविशंकर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।
Sri Sri Ravi Shankar arrives at UP CM Yogi Adityanath's residence in Lucknow to meet him. pic.twitter.com/yirpLTuW4l
Sri Sri Ravi Shankar meets UP CM Yogi Adityanath at the latter's residence in Lucknow. pic.twitter.com/7HJf42qEUk
विश्वस्त सूत्रों के अनुसार करीब चालीस मिनट तक दाेनों में हुई बातचीत के दौरान मंदिर निर्माण के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। उच्चतम न्यायालय ने हाल ही में कहा था कि मंदिर मस्जिद विवाद का निपटारा अदालत से बाहर सुलह समझौते से हो जाये तो बेहतर रहेगा।
न्यायालय भी उसमें मदद को तैयार रहेगा। श्रीरविशंकर दोपहर करीब एक बजे शिया सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी से भी मिलेंगे।