श्री श्री रविशंकर के नजदीकी ने लगाया मौलाना सलमान नदवी पर रिश्वत मांगने का आरोप

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से निकाले गये मौलाना सलमान नदवी पर अाध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के नजदीकी रहे अमरनाथ मिश्र ने अयोध्या मामले को लेकर रिश्वत मांगने का गम्भीर आरोप लगाया है;

Update: 2018-02-15 12:03 GMT

लखनऊ। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से निकाले गये मौलाना सलमान नदवी पर अाध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के नजदीकी रहे अमरनाथ मिश्र ने अयोध्या मामले को लेकर रिश्वत मांगने का गम्भीर आरोप लगाया है। 

मिश्र के अनुसार  नदवी ने राज्यसभा की सदस्यता, दो सौ एकड़ जमीन और करोड़ों रुपये की मांग की थी। 

दूसरी ओर, नदवी ने मिश्र के आरोपों को बेबुनियाद और हास्यास्पद बताते हुए कहा कि उन पर साजिशन आरोप लगाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह का आरोप लगाकर उनकी प्रतिष्ठा को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। उनकी तो  मिश्र से कभी मुलाकात ही नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही वह देश के नामीगिरामी मौलानाओं के साथ यहां बैठक करेंगे। बैठक में पूरे देश से माैलानाआें को आमंत्रित किया जायेगा।

उधर, अयोध्या के मंदिर मस्जिद विवाद का बातचीत से हल निकालने के लिये अाध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर आगामी 12 मार्च को हिन्दू और मुस्लिम धर्माचार्यो से मुलाकात करेंगे। श्री श्री के नजदीकी और पूर्व आईएएस अधिकारी डा0 एस पी सिंह ने इसी सिलसिले में एक दिन पहले अयोध्या का दौरा किया था1 उन्हाेंने हनुमानगढ़ी के महंत ज्ञानदास और कुछ अन्य लोगों से मुलाकात की थी। 

Full View

Tags:    

Similar News