श्रीलंकाई टीम पहुंची कोलकाता
श्रीलंका की 15 सदस्यीय टीम बुधवार को यहां पहुंच गई है;
कोलकाता। श्रीलंका की 15 सदस्यीय टीम बुधवार को यहां पहुंच गई है। वह तीन टेस्ट, तीन टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने के लिए भारत दौर पर आई है।
दिनेश चंडीमल की कप्तानी वाली टेस्ट टीम भारत में अपना पहला टेस्ट ईडन गार्डन्स स्टेडियम में 16 नवंबर से खेलेगी। श्रीलंकाई टीम गुरुवार को अभ्यास करेगी और शनिवार से बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी।
कुछ ही महीने पहले भारत ने श्रीलंका का दौरा किया था और तीनों प्रारूप में खेले गए नौ मैचों में श्रीलंका को मात दी थी। श्रीलंका ने हालांकि उस खराब प्रदर्शन से बाहर निकलते हुए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में पाकिस्तान को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से धूल चटाई थी, लेकिन वनडे में उसे पाकिस्तान के हाथों 0-5 से मात खानी पड़ी थी।
वहीं श्रीलंका को एक झटका लगा क्योंकि श्रीलंका के बल्लेबाजी कोच थिलन समरवीरा अपनी टीम के साथ भारत नही आ पाए हैं।
Sri Lanka's batting coach Thilan Samaraweera didn't get his visa on time to fly in with the team. Details: https://t.co/9AfFK7PPK1
Not the ideal start for Sri Lanka as batting coach Samaraweera is yet to join the team in India #INDvSL https://t.co/9AfFK87qBz