आखिरी करिश्मे के लिये उतरेगा श्रीलंका

आईसीसी विश्वकप में किसी करिश्मे का इंतज़ार कर रही श्रीलंकाई टीम आज होड़ से बाहर हो चुकी वेस्टइंडीज़ के खिलाफ अपनी आखिरी बची उम्मीदों के लिये उतरेगी;

Update: 2019-07-01 13:46 GMT

चेस्टर ली स्ट्रीट। आईसीसी विश्वकप में किसी करिश्मे का इंतज़ार कर रही श्रीलंकाई टीम आज होड़ से बाहर हो चुकी वेस्टइंडीज़ के खिलाफ अपनी आखिरी बची उम्मीदों के लिये उतरेगी।

श्रीलंका को पिछले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नौ विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी जिससे उसे गहरा झटका लगा है और अब उसके लिये सेमीफाइनल में जगह बनाने की राह लगभग समाप्त हो चुकी है, लेकिन बाकी बचे दोनों मैचों में जीत और अन्य टीमों के परिणामों के हिसाब से उसे फिलहाल मुकाबले से बाहर नहीं किया जा सकता है।

श्रीलंकाई टीम ने सात मैचों में दो जीते हैं और तीन हारे हैं जबकि दो रद्द रहे थे जिसके बाद वह तालिका में छह अंक लेकर सातवें नंबर पर है। तालिका में आस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के बाद फिलहाल तीन स्थानों पर भारत, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान हैं लेकिन चौथे पायदान को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है जिसपर कई टीमों के बीच संघर्ष चल रहा है।

दूसरी ओर विंडीज़ की टीम मुकाबले से पहले ही बाहर है और उसके पास खोने के लिये कुछ नहीं है, लेकिन वह श्रीलंका के लिये करो या मरो के मुकाबले में उसे ज़रूर बाहर पहुंचा सकती है। विंडीज़ को अपने आखिरी मैच में भारत के हाथों 125 रन से एकतरफा हार झेलनी पड़ी थी जबकि इंग्लैंड को 20 रन से हरा मेज़बान टीम के समीकरण बिगाड़ने वाली श्रीलंकाई टीम अपने आखिरी मैच में अफ्रीकी टीम से एकतरफा अंदाज़ में हार गयी जो निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गयी है।

Full View

Tags:    

Similar News