श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुंबई पहुंचा, बुधवार को होगी अंत्येष्टि
चर्चित अभिनेत्री श्रीदेवी का पार्थिव शरीर एक निजी विमान से रात लगभग 10.05 बजे मुंबई पहुंचा। भाभी का पार्थिव शरीर घर लाने के लिए फिल्म अभिनेता और श्रीदेवी के देवर अनिल कपूर मुंबई हवाईअड्डे पर पहुंचे;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-28 00:50 GMT
मुंबई। चर्चित अभिनेत्री श्रीदेवी का पार्थिव शरीर एक निजी विमान से रात लगभग 10.05 बजे मुंबई पहुंचा। भाभी का पार्थिव शरीर घर लाने के लिए फिल्म अभिनेता और श्रीदेवी के देवर अनिल कपूर मुंबई हवाईअड्डे पर पहुंचे। हवाईअड्डे के बाहर प्रशंसक को भारी भीड़ लगी है। श्रीदेवी का पार्थिव शरीर बुधवार सुबह 9.30 बजे से तीन घंटे के लिए सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में रखा जाएगा, ताकि उनके प्रशंसक उन्हें श्रद्धांजलि दे सकें।
दिग्गज अभिनेत्री का निधन शनिवार रात दुबई के एक होटल में दुर्घटनावश बाथटब में डूबने से हुआ था। वह अपने परिवार के साथ वहां बोनी कपूर के भांजे की शादी में शामिल होने गई थीं। शादी समारोह के दो दिन बाद यह हादसा हुआ।