स्क्वैश टीमों की सेमीफाइनल उम्मीदें कायम
भारतीय पुरुष और महिला स्क्वैश टीमों ने मंगलवार को यहां 18वें एशियाई खेलों में अपने अपने पूल मुकाबले जीत कर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को कायम रखा;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-28 22:35 GMT
जकार्ता। भारतीय पुरुष और महिला स्क्वैश टीमों ने मंगलवार को यहां 18वें एशियाई खेलों में अपने अपने पूल मुकाबले जीत कर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को कायम रखा।
रमित टंडन, हरिंदर पाल सिंह संधू और महेश मनगांवकर की भारतीय पुरुष टीम ने कल इंडोनेशिया और सिंगापुर को 3-0 के समान अंतर से हराया था और आज उसने कतर की चुनौती पर 2-1 से काबू पा लिया। भारतीय टीम के अगले मुकाबले थाईलैंड और मलेशिया से होने हैं।
सुनयना कुरुविला, जोशना चिनप्पा, तन्वी खन्ना और दीपिका पल्लीकल की महिला टीम ने थाईलैंड के खिलाफ अपना ग्रुप बी मैच 3-0 के अंतर से जीता। महिला टीम ने कल ईरान को 3-0 से हराया था। भारतीय टीम के अगले मुकाबले चीन और हांगकांग से होने हैं।
भारत ने स्क्वैश के व्यक्तिगत मुकाबलों में तीन कांस्य पदक जीते थे।