तेल से भरा टैंकर पलटने से लोगों में मची लूटने की होड़
मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में आज सुबह खाद्य तेल से भरा एक टैंकर पलटने से लोगों के बीच तेल लूटने की होड़ मच गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-29 18:15 GMT
झाबुआ। मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में आज सुबह खाद्य तेल से भरा एक टैंकर पलटने से लोगों के बीच तेल लूटने की होड़ मच गई।
झाबुआ पुलिस के मुताबिक जिला मुख्यालय से करीब पांच किलोमीटर दूर इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 59 स्थित फूलमाल चौराहे पर सुबह खाद्य तेल से भरा टैंकर पलट गया।
सूचना मिलते ही आसपास के गांवों के लोग तेल लूटने के लिये टैंकर के पास पहुंच गए। पुलिस ने लोगों पर पानी की बौछार की, जिसके बाद भारी मशक्कत से लोगों को वहां से भगाया गया।
टैंकर गुजरात के गांधीनगर से जबलपुर आ रहा था। मौके पर फायर ब्रिगेड को भी तैनात किया गया है।
फूलमाल चौराहे पर मार्ग संकरा होने और वाहनों की तेज गति के चलते यहां आए दिन टैंकरों के पलटने की घटनाएं होती रहती हैं।