अंगदान के लिए फैलाये जागरुकता-गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अंगदान को सबसे बड़ा उपहार बताते हुए कहा है कि इसके प्रति जागरुकता फैलाई जानी चाहिए। ;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-13 12:53 GMT
जयपुर । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अंगदान को सबसे बड़ा उपहार बताते हुए कहा है कि इसके प्रति जागरुकता फैलाई जानी चाहिए।
गहलोत ने आज विश्व अंगदान दिवस पर ट्वीट कर कहा कि अंगदान पर जागरूकता फैलानी चाहिए और इस संदेश को उजागर करना चाहिए कि किसी के अंगों को दान करना सबसे बड़ा उपहार है, जो किसी के कीमती जीवन को बचा सकता है।
Today on #OrganDonationDay, we should spread awareness and highlight the message that donating one's organs is the biggest gift, which can save some one's precious life.
उल्लेखनीय है कि लोगों को अपने अंग दान करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए 13 अगस्त को विश्व अंग दान दिवस मनाया जाता है।