पदक जीतने वाले खिलाड़ियों की होगी सीधी नियुक्ति: शिवराज

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को शासकीय सेवा में सीधी नियुक्ति दी जायेगी। ;

Update: 2017-12-06 16:56 GMT

भोपाल।  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को शासकीय सेवा में सीधी नियुक्ति दी जायेगी। खेलों के क्षेत्र में मध्यप्रदेश ने अलग करने की ठानी है।

 चौहान यहां मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी में अभिनव बिन्द्रा 10 मीटर शूटिंग रेंज, 25 मीटर शूटिंग रेंज और प्रशासकीय भवन के लोकार्पण को संबोधित कर रहे थे।

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, ओलम्पिक गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिन्द्रा, नेशनल रायफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रनिंदर सिंह उपस्थित थे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के खिलाड़ियों में प्रतिभा और क्षमता है। उन्हें आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाये, तो वे खेल के क्षेत्र में चमत्कार कर सकते हैं।

प्रदेश के खिलाड़ी वर्ष 2020 के ओलम्पिक में अलग- अलग खेलों में मध्यप्रदेश के बच्चे देश का प्रतिनिधित्व करें। यदि लगन और जज्बा हो तो कुछ भी असंभव नहीं है।

प्रदेश और देश का नाम रोशन करें। उन्होंने खिलाड़ियों से आव्हान किया है कि आगे बढ़े और आसमान छू लें।  चौहान ने नवनिर्मित दोनों शूटिंग रेंज और प्रशासनिक भवन का अवलोकन भी किया।

गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिन्द्रा ने विभिन्न अकादमी के खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों के प्रश्नों का जवाब दिया। बिन्द्रा ने कहा कि प्रतियोगिता के दौरान 'मैच प्रेशर' आए तो उसको एक्सेपट करे, भागे नहीं।

लक्ष्य पर अपना फोकस बनाए रखे और आत्म-विश्वास बढ़ाए। उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग के समय अगर मानसिक दबाव महसूस करते है, तो स्वयं को चैलेंज करे और अपने बेसिक और तकनीक पर ज्यादा ध्यान दें।

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधारा राजे सिंधिया ने कहा कि अनुशासन से अपने जीवन और खेल में फोकस करने में मदद मिलती है।
इस अवसर प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण अनिरूद्ध मुखर्जी, प्रमुख सचिव जनसंपर्क एस.के.मिश्रा, संचालक खेल एवं युवा कल्याण उपेन्द्र जैन एवं बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे।

 

Tags:    

Similar News