स्पोर्ट्स सिटी के कर्मचारियों को 5 माह से नहीं मिला वेतन, धरने पर बैठे

दनकौर क्षेत्र में स्थित स्पोर्ट्स सिटी में करीब सौ कर्मचारी गुरुवार सुबह धरने पर बैठे गए। आरोप है कि पिछले कई महीनों से उनको वेतन जेपी ग्रुप द्वारा नहीं दी गई है

Update: 2023-06-16 08:46 GMT

दनकौर। दनकौर क्षेत्र में स्थित स्पोर्ट्स सिटी में करीब सौ कर्मचारी गुरुवार सुबह धरने पर बैठे गए। आरोप है कि पिछले कई महीनों से उनको वेतन जेपी ग्रुप द्वारा नहीं दी गई है।

जिसके विरोध में उन्होंने करीब डेढ़ घंटे तक जमकर हंगामा भी किया। बाद में मौके पर पहुंची दनकौर पुलिस और विभाग के अधिकारियों की वेतन संबंधी समस्याओं का जल्दी निस्तारण करने का भरोसा दिया।

जिसके बाद गुस्साए मजदूर धरना समाप्त कर काम पर कर चले गए। स्पोर्ट्स सिटी के अंदर कई विभाग में काम करने वाले राजेश नागर, सुधीर लांबा, विजय वर्मा, अनिल कुमार, कमलेश कुमार, खुर्शीद, वेद प्रकाश, सुखबीर नागर, सोनू और ओमपाल ने बताया कि उनके साथ कई जिलों के करीब सौ मजदूर काम करते है।

आरोप है कि फरवरी से लेकर अब तक उनको करीब 5 महीने से सैलरी नहीं मिली है। जिसकी वजह से सभी मजदूरों के घर पर आर्थिक समस्या हो रही है। कई बार इस संबंध विभाग के सीनियर अधिकारियों से भी शिकायत की गई है।

लेकिन उनको सैलरी नहीं दी गई। जिसकी वजह से पिछले कई महीनों से मजदूर काफी परेशान है। जिन्होंने गुस्से में आकर गुरुवार को स्पोर्ट्स सिटी परिसर में ही हंगामा करते हुए धरने पर बैठ गए।

जमकर हंगामा की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस के साथ विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जहां सभी को समझा बुझाकर शांत किया। मजदूरों का कहना है कि जल्द ही यदि उनकी सैलरी नहीं दी जाती है, तो वह काम छोड़कर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

Full View

Tags:    

Similar News