स्टेडियम में बने खेल परिसर में खेल सीखना होगा महंगा
नोएडा स्टेडियम में बनाए गए विभिन्न खेलों के मैदान के रख-रखाव के लिए यहा खेल सिखाने वाली एसोसिएशन, संस्थाओं के लिए आरक्षण व धरोहर राशि को बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है;
नोएडा। नोएडा स्टेडियम में बनाए गए विभिन्न खेलों के मैदान के रख-रखाव के लिए यहा खेल सिखाने वाली एसोसिएशन, संस्थाओं के लिए आरक्षण व धरोहर राशि को बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। प्राधिकरण द्वारा यह बढ़ोतरी 2013 से नहीं की गई थी।
बढ़ोतरी खेल के मैदान के हिसाब से 500 रुपए से लेकर एक हजार व डेढ़ हजार रुपए तक की जा रही है।
वहीं, स्टेडियम के सदस्यों द्वारा लिया जाने वाले शुल्क में भी बढ़ोतरी की गई है। इसमें फुटबॉल, लॉन टेनिस, स्केटिंग, बास्केट बॉल, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, बैंडमिंटन, स्कवैश के अलावा कई मैदान है। जहा विभिन्न संस्थाओं द्वारा खिलाड़ियों को खेल सिखाएं जाते है।
उधर, प्राधिकरण अधिकारी व कर्मचारियों के लिए स्टेडियम में नि:शुल्क खेल की सुविधा पूर्व की भांति रहेगी। इसके अलावा स्टेडियम की सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने का प्रस्ताव भी तैयार किया गया है। वहीं, स्टेडियम में क्रिकेट के मैदान की साफ-सफाई की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई जाए।
कोचों की नियुक्ति के लिए ई-टेंडर
स्टेडियम में विभिन्न खेलों के प्रशिक्षुक हेतु कोच की नियुक्ति के लिए ई-टेंडरिंग प्रक्रिया अपनाने पर विचार किया जा रहा है। बताते चले कि फरवरी-2018 में अधिकांश कोचों की समय सीमा समाप्त हो रही है। ऐसे में ई-टेंडर प्रक्रिया अपनाई जाए।
स्टेडियम में बनाया गया रैन बसेरा
सर्दी में सड़क किनारे रात बिताने वाले लोगों के लिए स्टेडियम में आसरा बना दिया गया है। यहा प्राधिकरण ने रैन बसेरा बनाया है। जिसमे सोने के लिए कंबल की व्यवस्था भी की गई है। यहा आने वाले लोगों को रजिस्टर में अपना नाम अंकित करना होगा। इसके बाद वह यहा सो सकते है।