उमा पब्लिक स्कूल में स्पोर्ट्स एकेडमी का हुआ शुभारम्भ
उमा पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा में उमा स्पोर्ट्स अकेडमिक का हुआ शुभारम्भ हुआ;
By : देशबन्धु
Update: 2023-05-24 06:08 GMT
ग्रेटर नोएडा। उमा पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा में उमा स्पोर्ट्स अकेडमिक का हुआ शुभारम्भ हुआ। स्पोर्ट्स अकैडेमी में क्रिकेट, हॉर्स राइडिंग और एन.सी.सी. शूटिंग रेंज का शुभारंभ ए.डी.सी.पी. अशोक कुमार व ए.सी.पी. (दादरी) सार्थक सेंगर ने फीता काटकर किया।
ए.डी.सी.पी. अशोक कुमार ने कहा कि उमा पब्लिक स्कूल ने इस क्षेत्र के युवाओं के लिए बहुत ही सराहनीय व उत्कृष्ट कार्य किया है। इस से युवाओं के अन्दर खेल कौशल व अनुसाशन विकसित होगा और विद्यालय प्रबन्धन की तारीफ की।
इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन डॉ. विपिन भाटी, प्रबंधक निदेशक सचिन चैधरी, प्रधानाचार्या निदेशक सुनीता शर्मा एवं विद्यालय के समस्त अध्यापक व अध्यापिका मौजूद रहे।