शोपियां में संदिग्ध आतंकवादी हमले में एसपीओ, उसकी बहन घायल
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार को संदिग्ध आतंकवादी हमले में राज्य पुलिस का एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) और उसकी नाबालिग बहन घायल हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-14 00:30 GMT
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार को संदिग्ध आतंकवादी हमले में राज्य पुलिस का एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) और उसकी नाबालिग बहन घायल हो गयी।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शोपियां में संदिग्ध आतंकवादियों ने एसपीओ रियाज अहमद को काठीबालान स्थित निवास के बाहर गोली मार दी। हमले में रियाज और उनकी नाबालिग बहन उर्फी जान घायल हो गयी।
घायलों को तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए श्रीनगर में सेना के 92 बेस अस्पताल भेज दिया गया। संदिग्ध आतंकवादी घटना को अंजाम देकर फरार हो गये।
सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंच गये हैं और हमलावरों की तलाश में अभियान शुरु कर दिया है।