स्पाइसजेट इस महीने 20 उड़ानें शुरू करेगी
किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट ने इस महीने 20 उड़ानें (दोनों तरफ मिलाकर) शुरू करने की घोषणा की;
नयी दिल्ली। किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट ने इस महीने 20 उड़ानें (दोनों तरफ मिलाकर) शुरू करने की घोषणा की है।
कंपनी ने बुधवार को बताया कि वह मुंबई से तिरुवनंतपुरम्, विजयवाड़ा और तिरुपति के लिए नयी उड़ानें शुरू करेगी।
साथ ही मुंबई से हैदराबाद के लिए छठी, कोच्चि के लिए तीसरी, कोलकाता के लिए पाँचवीं, कानपुर के लिए दूसरी और पटना के लिए तीसरी उड़ान शुरू करेगी। कोलकाता और पटना के बीच दूसरी उड़ान शुरू की जायेगी।
मुंबई और कोलकाता के बीच उड़ान सप्ताह में पाँच दिन होंगी। अन्य सभी दैनिक उड़ानें होंगी। ये सभी उड़ानें 26 से 30 मई के बीच शुरू की जायेंगी। सभी मार्गों पर बोइंग 737 एनजी विमानों का परिचालन किया जायेगा।
जेट एयरवेज का परिचालन ठप होने के मद्देनजर स्पाइसजेट ने 01 अप्रैल से अब तक 106 नयी उड़ानें शुरू करने की घोषणा की है।