स्पाइस जेट ने बदली कर्मचारियों की ड्रेस

  किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइस जेट ने आज से अपने कर्मचारियों की पोशाक के रंग तथा डिजाइन में बदलाव किया है।;

Update: 2017-02-06 15:21 GMT

नयी दिल्ली।  किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइस जेट ने आज से अपने कर्मचारियों की पोशाक के रंग तथा डिजाइन में बदलाव किया है। कंपनी ने बताया कि नयी पोशक एयरलाइंस की पहचान वाले लाल रंग में ही है, हालाँकि इसका रंग पहले से ज्यादा गाढ़ा हो गया है। साथ ही डिजाइन में कुछ नये फीचर भी जोड़े गये हैं जिससे यह “ज्यादा बोल्ड और स्टाइलिश” हो गया है। उसने बताया कि हर विभाग के कर्मचारियों की पोशाक अलग-अलग डिजाइन में होगी।

ये डिजाइन गर्मी और जाड़े के मौसम के अनुकूल हैं। केबिन क्रू की पोशाक लाल और काले रंग में होगी। पुरूष पायलट काले रंग के सूट में तथा इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारी कंपनी की विशेष पोलो टी-शर्ट और यूटिलिटी जैकेट में दिखेंगे। ऑन ग्राउंड स्टाफ में महिलाएँ लाल एवं सफेद रंग तथा पुरुष लाल, काले तथा सफेद रंग के पोशाक में रहेंगे। 
 

Tags:    

Similar News