चीन के एक टैलेंट शो को जज करेंगी स्पाइस गर्ल्स
पूर्व प्रसिद्ध बैंड स्पाइस गर्ल्स अगले साल चीन के एक टैलेंट शो को जज कर सकती हैं;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-25 17:34 GMT
लंदन। पूर्व प्रसिद्ध बैंड स्पाइस गर्ल्स अगले साल चीन के एक टैलेंट शो को जज कर सकती हैं। पूर्व स्पाइस गर्ल विक्टोरिया बेकहम हालांकि दोबारा गाने से हमेशा इनकार करती रही हैं लेकिन वह और इस पूर्व बैंड की उनकी चार साथी मिलकर इस शो को जज करेंगी।
'डेलीमेल डॉट कॉ डॉट यूके' की रिपोर्ट के अनुसार, इस बैंड से जुड़े एक करीबी सूत्र ने विक्टोरिया व बैंड की अन्य चार सदस्यों की एक चीनी रियलिटी शो को जज करने की प्रतिबद्धता का खुलासा किया है।
सूत्र ने कहा, "विक्टोरिया ने फिर कभी बैंड की अन्य लड़कियों के साथ गाना न गाने की प्रतिबद्धता जताई थी लेकिन अब उन्होंने एक रास्ता निकाल लिया है। वे सभी वसंत के माह में चीन जाएंगी और टीवी शो को जज करेंगी। वे केवल पैसे के लिए यह नहीं कर रही हैं।"