एडीजी के साथ ही नोएडा पहुंची एसपीजी घंटों चली बैठक, किया मौका मुआयना
25 दिसम्बर को मेट्रो को हरी झंड़ी दिखाने के लिए प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों की बैठकों का दौर जारी है;
नोएडा। 25 दिसम्बर को मेट्रो को हरी झंड़ी दिखाने के लिए प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों की बैठकों का दौर जारी है। इसी कड़ी में गुरुवार को एडीजी व अन्य अधिकारियों समेत एसपीजी की टीम नोएडा पहुंची।
एसपीजी टीम ने एडीजी, डीएम, एसएसपी समेत अन्य प्राधिकरण अधिकारियों संग बैठक की। यह बैठक घंटो चली। इसके बाद टीम ने बोटेनिकल गार्डन समेत सभा स्थल का दौरा किया।
प्रधानमंत्री आगमन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए लखनऊ से एडीजी कानून व्यवस्था आनंद कुमार के साथ ही गुरुवार को एसपीजी की टीम नोएडा पहुंची। टीम में शामिल अधिकारियों ने एडीजी, डीएम, एसएसपी, एसपी, डीएमआरसी व नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों संग बैठक की। बैठक में प्रधानमंत्री के आने को लेकर प्राधिकरण व पुलिस द्घारा की गई व्यवस्था की विस्तार से जानकारी ली।
एसपीजी टीम ने अधिकारियों से प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर की गई तैयारियों का पूरा ब्यौरा लिया। एडीजी ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन के लिए पुख्ता तैयारियां की जा रही हैं।