एक मार्च तक चलेगा विशेष टीकाकरण अभियान 

कलेक्टर भीम सिंह के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग राजनांदगांव द्वारा 24 फरवरी से एक मार्च 2018 तक विशेष टीकाकरण अभियान चलाया;

Update: 2018-02-27 18:23 GMT

राजनांदगांव।  कलेक्टर भीम सिंह के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग राजनांदगांव द्वारा 24 फरवरी से एक मार्च 2018 तक विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।

इस अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास विभाग, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं मितानिनों के माध्यम से टीकाकरण हेतु छुट गए 0 से 2 वर्ष तक के शत प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चों के माता-पिता एवं अभिभावकों के अलावा जिले के आम नागरिकों से एक मार्च तक चलने वाली इस टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 0 से 2 वर्ष के बच्चों का अनिवार्य रूप से टीकाकरण कराने की अपील की गई। 

Tags:    

Similar News