स्पेशल टाक्स फोर्स करेगी प्रतिभा की खोज

ओलंपिक में देश के बेहतर प्रदर्शन को लेकर प्रधानमंत्री ने एक स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया;

Update: 2017-12-06 14:00 GMT

नोएडा। ओलंपिक में देश के बेहतर प्रदर्शन को लेकर प्रधानमंत्री ने एक स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया है। जिसका मुख्य उद्देश्य गली से लेकर स्कूलों तक ऐसे खिलाड़ियों की खोज की जाए, बेहतर हो।

इनको ट्रेनिंग दी जाए इनको इस काबिल बनाया जाए ताकि वह ओलंपिक में देश के लिए मेडल जीत सके। इसके लिए बेंडमिंटन को चुना गया है। यह देश में दूसरा सबसे लोकप्रिय खेल है। 

टास्क फोर्स के सदस्य व जिला बेंडमिटंन एसोसिएशन के सचिव आनंद खरे ने बताया कि इसकी शुरुआत की जा चुकी है। इसके लिए स्कूल में अध्यापक, कोच व अन्य संस्थानों जो अपने यहा बैडमिटंन के खिलाड़ी तैयार कर रहे हैं। वहां तक पहुंच बनाना है। स्कूल कोचेस का आहवान करते हुए मंगलवार को आनंद खरे ने बताया कि आप सभी अपने स्कूलों में खिलाड़ियों को तैयार करे। किसी भी तरह की जरूरत वह चाहे बजट से संबंधित हो या साजो सामान किसी तरह की।

प्रदेश सरकार उसे मुहैया कराएगी। बतौर इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा 100 करोड़ रुपए के आसपास का बजट तैयार किया है। यह बजट राज्य सरकार को दिया जाएगा। यहा से प्रत्येक जिले में जरूरत के हिसाब से पैसा मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि नोएडा के स्कूलों में बेहतरीन सुविधाएं है।

लिहाजा इसकी शुरुआत यही से की जा रही है। इस मुहिम में जिला निरिक्षक के अलावा जिला क्रीड़ा अधिकारी को भी शामिल किया गया है। यह अधिकारी स्कूलों में जाकर प्रधानाचार्य को ओलंपिक में खेले जाने वाले खेल के प्रति जागरूक करेंगे। इनमे सिर्फ प्राइवेट स्कूलों को नहीं बल्कि सरकारी स्कूलों को तव्वजों दी जाएगी। उन्होंने बताया कि हमारा लक्ष्य ओलंपिक है।

15 से 17 दिसम्बर तक स्टेडियम में खेली जाएगी बेंडमिटंन प्रतियोगिता

नोएडा और ग्रेटर नोएडा जिला बैडमिंटन एसोसिएशन, अपने सहयोगी योजैम्स के साथ पहला जिला रैंकिंग टूनार्मेंट आयोजित करके जा रहा है। प्रतियोगिता दो चरणों में खेली जाएगी।  खिलाड़ियों को पहले चरण में  जिले के अपने स्तर के खिलड़ियों के साथ खेलना होगा, दूसरे चरण में अन्य विशिष्ट खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे। इमर्जिंग बैडमिंटन प्लेयर्स के जिला रैंकिंग टूनार्मेंट 15 से 17 दिसंबर तक नोएडा स्टेडियम में खेला जाएगा। 

Full View

Tags:    

Similar News