तेलंगाना विधानसभा का विशेष सत्र आज से शुरू
तेलंगाना विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र आज से यहां शुरू हो गया। सत्र के दौरान सदन में ऐतिहासिक आरक्षण विधेयक समेत चार महत्वपूर्ण विधेयक पारित किये जायेंगे;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-04-16 12:39 GMT
हैदराबाद। तेलंगाना विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र आज से यहां शुरू हो गया। सत्र के दौरान सदन में ऐतिहासिक आरक्षण विधेयक समेत चार महत्वपूर्ण विधेयक पारित किये जायेंगे।
आरक्षण विधेयक के तहत बीसी-ई श्रेणी के लिए कोटे को चार प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत तक तथा अनुसूचित जनजाति के लिए कोटे को छह प्रतिशत से बढ़ाकर 10 प्रतिशत किये जाने का प्रावधान है।
अन्य विधेयक तेलंगाना हेरिटेज अधिनियम और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को भी सदन में मंजूरी के लिए रखा जायेगा। प्रगति भवन में कल आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में इन विधेयकों को मंजूरी दी गयी थी। सभी विधेयकाें को आज शाम चार बजे होने वाली विधान परिषद की बैठक में भी रखा जायेगा।