दो दिन बढ़ा दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र
दिल्ली विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र को अब दो दिन और बढ़ा दिया गया है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-06-30 13:59 GMT
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र को अब दो दिन और बढ़ा दिया गया है।
यह प्रस्ताव विधानसभा में जब रखा गया तो सर्वसम्मति से इसे पारित कर दिया गया। अब उम्मीद है कि शुक्रवार को सरकार जीएसीट पर व्यापारियों के साथ खड़े होने का अपना संकल्प पेश करते हुए केंद्र पर हमले करे और सोमवार को सदन के आखिरी दिन दिल्ली के नालों की सफाई पर याचिका समिति की रिपोर्ट को सदन में पेश कर दिल्ली के नगर निगमों के साथ साथ लोक निर्माण विभाग पर हमला बोला जाए।