विधानसभा का विशेष सत्र 16 और 17 जनवरी को
संविधान संशोधन विधेयक के अनुसमर्थन को लेकर मध्यप्रदेश विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र आगामी 16 एवं 17 जनवरी को आयोजित किया जाएगा।
By : एजेंसी
Update: 2020-01-08 18:19 GMT
भोपाल। संविधान संशोधन विधेयक के अनुसमर्थन को लेकर मध्यप्रदेश विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र आगामी 16 एवं 17 जनवरी को आयोजित किया जाएगा।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस दो दिवसीय विशेष सत्र में संविधान संशोधन विधेयक के अतिरिक्त अन्य कोई कार्य संपादित नहीं किए जाएंगे। संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित संविधान (एक सौ छब्बीसवां संशोधन) विधेयक, 2019 के अनुसमर्थन के लिए यह बैठकें बुलायी गयी हैं, जिसमें संविधान संशोधन विधेयक के अनुसमर्थन संबंधी संकल्प का प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाएगा तथा समवेत् विधानसभा उस पर विचार करेगी।