मराठा आरक्षण मसला सुलझाने के लिए विशेष सत्र : फडनवीस
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस ने मराठा आरक्षण के मामले में आज सर्वदलीय बैठक के बाद कहा कि मसले को सुलझाने के लिए जल्द ही विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाएगा;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-29 00:53 GMT
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस ने मराठा आरक्षण के मामले में आज सर्वदलीय बैठक के बाद कहा कि मसले को सुलझाने के लिए जल्द ही विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाएगा।
श्री फडनवीस ने संवाददाताओं को बताया कि मराठा आरक्षण के लिए सभी दलों ने समर्थन देने का वादा किया है। उन्होंने लोगों से राज्य में शांति बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि पुलिस पर पथराव नहीं करें। उन्होंने कहा जो लोग पुलिस पर पथराव और तोड़- फोड़ में शामिल नहीं हैं यदि उनके खिलाफ मामला दर्ज है तो उसे हटा लिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग आयोग से आरक्षण के मामले में जल्द रिपोर्ट देने का आग्रह किया गया है और जैसे ही आयोग की रिपोर्ट मिलेगी उसके अनुसार विशेष अधिवेशन बुलाया जायेगा।