सिटी काली बाड़ी की विशेष आम सभा आज

रायपुर के गोविंद नगर पंडरी स्थित रायपुर सिटी महा काली बाड़ी एवं विश्वनाथ मंदिर समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष दिप्तेश चटर्जी.......;

Update: 2017-06-18 17:25 GMT

रायपुर। रायपुर के गोविंद नगर पंडरी स्थित रायपुर सिटी महा काली बाड़ी एवं विश्वनाथ मंदिर समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष दिप्तेश चटर्जी ने रविवार 18 जून को सिटी काली बाड़ी मंदिर प्रांगण में सुबह 11 बजे समिति और समाज का विशेष आम सभा बुलाया है।

दिप्तेश चटर्जी ने बताया कि यह विशेष आम सभा मे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के साथ साथ कई अहम निर्णय लिए जाएंगे तथा आम सभा पश्चात आगामी दुर्गा पूजा हेतु चर्चा की जाएगी। साथ ही समिति के सदस्यगण सत्यजीत राय, गौतम मजूमदार ने बताया कि आज भारत और पाक के बीच खेले जाने वाले फाइनल मैच बड़े स्क्रीन पर देखने हेतु सभी के लिए आयोजित किया जा रहा है जिससे सभी लोग मिलकर रोचक मुकाबले का एक साथ आनंद उठा पाएं।

Tags:    

Similar News