स्पेनिश लीग : लेगानेस ने रियल बेतिस को 3-2 से मात दी​​​​​​​

लेगानेस ने स्पेनिश लीग में खेले गए रोमांचक मुकाबले में रियल बेतिस को 3-2 से मात दी;

Update: 2018-05-20 13:46 GMT

मेड्रिड। लेगानेस ने स्पेनिश लीग में खेले गए रोमांचक मुकाबले में रियल बेतिस को 3-2 से मात दी। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, नोर्डिन अमराबात की ओर से किए गए गोल के दम पर लेगानेस ने जीत हासिल की। 

बेतिस ने इस मैच की अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन किस्मत ने उसका साथ नहीं दिया। टीम ने 20वें मिनट में जोएल कैम्पबेल की ओर से किए गए गोल से खाता खोला। 

दिमित्रिस सियोवास ने 28वें मिनट में गोल कर लेगानेस का स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया। 

इसके बाद, दूसरे हाफ में जोस नारांजो ने 64वें मिनट में गोल कर लेगानेस को 2-1 से आगे कर दिया, लेकिन 76वें मिनट में एंटोनियो सनाबारिया ने गोल कर बेतिस का स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया। 

अमराबात ने 79वें मिनट में लेगानेस के लिए गोल किया और उसे बेतिस पर 3-2 से जीत दिलाई। 

Tags:    

Similar News