स्पेन फुटबॉल टीम ने मोनरियल के बिना किया अभ्यास

स्पेन की राष्ट्रीय फुटबाल टीम ने डिफेंडर नाको मोनरियल के बिना विश्व कप से पहले अपने अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। मोनरियल मांसपेशियों में दर्द के चलते अभ्यास में हिस्सा नहीं ले सके;

Update: 2018-05-31 00:40 GMT

मैड्रिड। स्पेन की राष्ट्रीय फुटबाल टीम ने डिफेंडर नाको मोनरियल के बिना विश्व कप से पहले अपने अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। मोनरियल मांसपेशियों में दर्द के चलते अभ्यास में हिस्सा नहीं ले सके। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, मोनरियल के अलावा डानी कार्वाजल भी अभ्यास सत्र से अनुपस्थित रहे। उन्हें शनिवार को खेले गए चैंपियंस लीग फाइनल के दौरान चोट लग गई थी। 

कोच जुलेन लोपेतगुई ने रविवार को स्विटजरलैंड के खिलाफ होने वाले दोस्ताना मैच के लिए अभी तक टीम की घोषणा नहीं की है।

लोपेतगुई रियल मैड्रिड के खिलाड़ियों सर्जियो रामोस, नाको फर्नांडीज, लुकास वाजक्वेज, इस्को अलार्कोन और मार्को एसेंसियो को इस मैच में शामिल नहीं करेंगे जिन्हें यूरोपियन चैंपियंस बनने के बाद आराम करने की अनुमति दी गई है।

स्पेन को ईरान, मोरक्को और पुर्तगाल के साथ ग्रुप बी में रखा गया। विश्व कप में टीम अपना पहला मैच 15 जून को पुर्तगाल के खिलाफ खेलेगी।

Full View

Tags:    

Similar News