स्पेन के कप्तान सर्जियो रामोस ने टीवी प्रेजेंटर से रचाई शादी

स्पेन की राष्ट्रीय टीम और रियल मेड्रिड के कप्तान सर्जियो रामोस ने सेवाले केथ्रेडल में टीवी प्रेजेंटर पिलर रुबियो के साथ विवाह कर किया;

Update: 2019-06-16 16:12 GMT

सेविले (स्पेन)। स्पेन की राष्ट्रीय टीम और रियल मेड्रिड के कप्तान सर्जियो रामोस ने सेवाले केथ्रेडल में टीवी प्रेजेंटर पिलर रुबियो के साथ विवाह कर किया।

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, शादी में शनिवार को करीब 500 मेहमान पहुंचे जिसमें कई मशहूर फुटबाल खिलाड़ी शामिल थे। सभी मेहमान दोपहर करीब चार बजे से आना शुरू हुए और छह बजे के करीब रुबियो सफेद गाउन पहने आई। 

शादी में आए मेहमानों में डेविड बैकहम और उनकी पत्नी विक्टोरिया बैकहम भी शामिल थे। इनके आलवा, सांती कजरेला, सर्जियो बुसक्वेट और जीसस नवास भी अपने दोस्त की शादी में पहुंचे। 

Full View

Tags:    

Similar News