सपा 9 अगस्त को मनाएगी 'देश बचाओ देश बनाओ' दिवस
उत्तर प्रदेश में प्रमुख विपक्षी समाजवादी पार्टी 9 अगस्त को क्रांति दिवस को 'देश बचाओ देश बनाओ' दिवस के रूप में मनाएगी;
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में प्रमुख विपक्षी समाजवादी पार्टी 9 अगस्त को क्रांति दिवस को 'देश बचाओ देश बनाओ' दिवस के रूप में मनाएगी।
राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के सभी जनपदों में जनसभाओं का आयोजन कर भाजपा सरकार की कथित जनविरोधी नीतियों एवं सांप्रदायिक राजनीति का पदार्फाश किया जाएगा।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव फैजाबाद में होने वाले मुख्य कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।
सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि अखिलेश लगभग 12 बजे राजबली स्मारक पब्लिक इंटर कालेज, मड़ना, पूरा बाजार, जिला फैजाबाद में स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व विधायक राजबली यादव की पुण्यतिथि पर आयोजित सम्मेलन एवं प्रतिमा अनावरण के कार्यक्रम में भाग लेंगे। वहां उनके भव्य स्वागत की तैयारियां की गई हैं। अखिलेश इस कार्यक्रम स्थल पर एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।