सपा ने आयोजित किया जिला सम्मेलन
समाजवादी पार्टी का जिला सम्मलेन सेक्टर-35 स्थित मोरना बारात घर में आयोजित किया गया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-09-06 15:24 GMT
नोएडा। समाजवादी पार्टी का जिला सम्मलेन सेक्टर-35 स्थित मोरना बारात घर में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम नोएडा संगठन प्रभारी बीर सिंह यादव की अध्यक्षता में किया गया।
इस मौके पर सपा के राष्ट्रीय सचिव व राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव राय बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम के शुरुआत में सभी पार्टी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष व वरिष्ठ नेताओं ने सम्मेलन में अपनी बात रखी और सभी ने ढ़ाई महीने चली समाजवादी पार्टी सदस्यता अभियान की सफलता को सराहा।
सभी ने देश एवं प्रदेश की मुख्या समस्याओं पर प्रकाश डाला और कहा की हम सभी पूरी तरह पार्टी के लिए निष्ठावान रहकर अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वाहन करेंगे। मंच का संचालन ओमपाल राणा ने किया।