भाजपा की जनविरोधी नीतियों को लेकर बसपा ने सौंपा राज्यपाल को ज्ञापन
भाजपा सरकार के जन विरोधी नीतियों के तहत दिन प्रतिदिन नये नये घृणित कारनामें सामने आते जा रहा है;
बेमेतरा। भाजपा सरकार के जन विरोधी नीतियों के तहत दिन प्रतिदिन नये नये घृणित कारनामें सामने आते जा रहा है। उक्ताशय का आरोप लगाते प्रदेश सरकार को बर्खास्त किये जाने राज्यपाल के नाम बहुजन समाज पार्टी ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
जिसमें किसानेां की आत्महत्या, अनुसूचित जाति जनजाति एवं पिछडी जातियों के अधिकारी, कर्मचारी को बिना किसी ठोस कारण के सेवामुक्त करना, आक्सीजन के अभाव में नौनिहालों की दर्दनाक मौत तथा गौशाला में भाजपा नेता के द्वारा पशुओं को चारा, पानी नही देकर मार देने का विरोध करते पार्टी के नेता प्रदेश प्रभारी एम.एल. भारती व ओ.पी. बाजपेयी, प्रदेश अध्यक्ष सदानंद मारकण्डेय, केशव चन्द्रा विधायक जैजेपुर, सुश्री काम्दा जोल्हे पूर्व विधायक सारंगढ़, दूजराम बौद्ध पूर्व विधायक पामगढ़ तथा हेमन्त पोयाम ने कहा कि जातिवादी मानसिकता रखने वाली भाजपा सरकार ने एक तरफ संवैधानिक आरक्षण को पूरा नही किया है। वहीं अपनी सामन्तशाही सोच का परिचय देते उपयुक्त कारण के बिना ही अनु. जाति, अनु.जनजाति एवं अन्य पिछड़ा जातियों के अधिकारी, कर्मचरियों को बर्खास्त करने का गैर जिम्मेदाराना कार्य किया है।
भाजपा सरकार का उक्त निर्णय कमजोर वर्ग को प्रताड़ित व असहनीय पीड़ा पहुंचाने वाला कृत्य ही कहा जा सकता है, जिसकी बसपा प्रदेश इकाई कड़ी निन्दा करती है। इसके अतिरिक्त विगत दिनों मेकाहारा चिकित्सालय में मासूम बच्चों की आक्सीजन के अभाव में दर्दनाक मौत हो गई किन्तु मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री को संवेदना प्रकट करने का भी समय नही मिला । जबकि इस हादसे में लोगों के घरों का चिराग बुझ गया।
बसपा नेताओं ने अपने ज्ञापन में कहा है कि आज प्रदेश में इंसान तो क्या पूक पशु भी सुरक्षित नही रह गये है। भाजपा के राज में इनके लोग पशुओं का चारा, पानी भी डकार रहे है। जिसकी वजह से राज्य की गौशाला में सैकडों गायों की अकाल मौत हो गई। जबकि गौशाला में रहने वाले पशुधन के लिये सरकार ने करोड़ों का अनुदान दिया हुआ है।