शहर की समस्याओं को लेकर सपा नेताओं ने किया विचार विमर्श

समाजवादी पार्टी नोएडा महानगर के वरिष्ठ नेताओं की बैठक सेक्टर 11 झुंडपुरा के सामुदायिक केंद्र में आयोजित की गई;

Update: 2018-05-18 14:56 GMT

नोएडा। समाजवादी पार्टी नोएडा महानगर के वरिष्ठ नेताओं की बैठक सेक्टर 11 झुंडपुरा के सामुदायिक केंद्र में आयोजित की गई। सपा मजदूर सभा के प्रदेश महासचिव देवेंद्र अवाना के संयोजन में हुई बैठक की अध्यक्षता पूर्व महानगर अध्यक्ष सूबे यादव ने की।

बैठक में कार्यकताओंर् की समस्याओं के अलावा किसानों की समस्या, बिजली की समस्या सहित तमाम समस्याओं पर व्यापक विचार विमर्श किया गया। पार्टी नेताओं ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलकर उनसे नोएडा के संगठन के गठन का अनुरोध किया जाए ताकि पार्टी गतिविधियों का सुचारू रूप से संचालन किया जा सके।

महानगर अध्यक्ष ऐसा व्यक्ति बनाया जाए जो पार्टी का पुराना एवं समर्पित कार्यकर्ता हो। सपा नेता देवेंद्र अवाना ने कहा कि नोएडा में किसानों की कई समस्याएं लंबित हैं लेकिन बीजेपी की सरकार उनका समाधान करने की बजाय प्राधिकरण के माध्यम से उन्हें प्रताड़ित करने का काम कर रही है।

सभी समाजवादी साथी किसानों और नोएडा के लोगों की समस्या के समाधान के लिए संघर्ष का रास्ता अख्तियार करेंगे। इस अवसर पर निवर्तमान महासचिव एवं प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने कहा कि बिजली विभाग द्वारा मीटर में फाल्ट होने पर लोगों पर एफआईआर दर्ज कर 6 गुना पेनालिटी वसूली जा रही है।

चाहे फाल्ट विभाग का हो लेकिन लोगों पर एफआईआर दर्ज कर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है और दबाव बनाकर वसूली की जा रही है। गांव और सेक्टरों में विकास कार्य एकदम ठप है। आदि कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। 

Full View

Tags:    

Similar News