सपा के वरिष्ठ नेता सीताराम निषाद का निधन

उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता सीताराम निषाद का आज निधन हो गया। वह लगभग 78 वर्ष के थे। कुछ दिनों से वह बीमार चल रहे थे।

Update: 2017-12-13 13:13 GMT

फैजाबाद। उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता सीताराम निषाद का आज निधन हो गया। वह लगभग 78 वर्ष के थे। कुछ दिनों से वह बीमार चल रहे थे।

लखनऊ के डा0 राम मनोहर लाेहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में उन्होंने तड़के करीब पांच बजे अंतिम सांस ली। पिछड़ों और गरीब तबकों की लड़ाई लड़ने में सदैव आगे रहे श्री निषाद सामंतवाद के खिलाफ हमेशा संघर्षरत रहे।

निषाद बीकापुर विधानसभा क्षेत्र से चार बार विधायक रहे। वह नारायण दत्त तिवारी और मुलायम सिंह यादव मंत्रिमंडल में मंत्री थे। उनके परिवार में तीन बेटियां और दो बेटे हैं। निषाद के परिजनों के अनुसार उनका अंतिम संस्कार दोपहर बाद सरयू तट पर किया जायेगा।

 

Tags:    

Similar News