सपा नेता राम गोविंद को दिल का दौरा

उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता राम गोविंद चौधरी की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई;

Update: 2018-11-12 18:48 GMT

गुरुग्राम । उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता राम गोविंद चौधरी की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है। गोविंद को दिल का दौरा पड़ने के बाद मध्य प्रदेश से यहां मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। 

समाजवादी पार्टी (सपा) के 65 वर्षीय वरिष्ठ नेता रविवार को झांसी में दिल का दौरा पड़ा। वह यहां विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान में शामिल हुए थे। 

अखिलेश यादव की सरकार में पूर्व बाल विकास मंत्री का पहले झांसी में इलाज हुआ और रविवार को उन्हें मेदांता लाया गया। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। 

कार्डियो थोरेसिक सर्जन नरेश त्रेहान के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम उनकी देखभाल कर रही है।

मेदांता अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ए.के. दूबे ने कहा, "गोविंद की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है।"

Tags:    

Similar News