एसपी ने लगवाया कोरोना का टीका
देशप्रदेश में युद्घ स्तर पर कोरोना वायरस का टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2021-02-08 08:20 GMT
बेमेतरा। देशप्रदेश में युद्घ स्तर पर कोरोना वायरस का टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है । वहीं बेमेतरा जिले में भी स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ अब अन्य विभागो के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी कोरोना का टीका लगाया जा रहा हैं।
इसी दौर में आज दिनांक 06.02.2021 से बेमेतरा पुलिस को भी कोविड 19 से सुरक्षा के लिए कोरोना की टीका लगाया जा रहा हैं इसी दौरान आज पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री दिव्यांग पटेल ने कोरोना का टीका लगवाया है। वहीं बेमेतरा एसपी ने कहा कि अपनी सुरक्षा के लिए लोग अनिवार्य रूप से टीका लगवाएं। साथ ही अन्य लोगों को भी टिका लगवाने के लिए प्रोत्साहित करें ।