सपा प्रत्याशी ने बाबा गोरखनाथ से मांगा जीत का वरदान
उत्तर प्रदेश में गोरखपुर संसदीय सीट पर हो रहे उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार ने आज बाबा गोरखनाथ मंदिर में परिवार संग पूजा अर्चना की और विजयश्री का आर्शीवाद मांगा;
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में गोरखपुर संसदीय सीट पर हो रहे उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार ने आज बाबा गोरखनाथ मंदिर में परिवार संग पूजा अर्चना की और विजयश्री का आर्शीवाद मांगा।
सपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद ने कहा “ शिवअवतारी बाबा गोरक्षनाथ हर भक्त की मनोकामना पूरी करते हैं।
मै भी उनका एक भक्त हूं। यहां आकर मन को शांति मिलती है और विश्वास मजबूत होता है। मैने बाबा से उपचुनाव में विजयी होने का आर्शीवाद मांगा है।” इस मौके पर गोरखपुर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष भी प्रत्याशी के साथ मौजूद थे।
सपा उम्मीदवार को पीस पार्टी और निषाद पार्टी ने अपना संयुक्त उम्मीदवार बनाया है जबकि कल बहुजन समाज पार्टी ने भी एक प्रस्ताव पारित करके प्रवीण निषाद को अपना पूर्ण समर्थन देते हुए गोरखपुर के चुनावी परिदृश्य में हलचल मचा दी है। इस सीट पर मुख्य मुकाबला भाजपा और सपा के बीच माना जा रहा है।
गाैरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरक्षपीठाधीश्वर हैं। मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद उन्होने गोरखपुर लोकसभा सीट से त्यागपत्र दे दिया था जिसके बाद रिक्त हुयी इस सीट के लिये यहां उपचुनाव हो रहा है।