सदन के बाहर किया सपा और कांग्रेस ने प्रदर्शन
देश के संविधान की 70वीं जयंती पर उत्तर प्रदेश सरकार के आज विधानसभा के विशेष सत्र का समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने सदन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया;
लखनऊ। देश के संविधान की 70वीं जयंती पर उत्तर प्रदेश सरकार के आज विधानसभा के विशेष सत्र का समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने सदन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया ।
समाजवादी पार्टी के विधायकों ने सदन के बाहर विरोध करते हुये कहा कि केंछ्र और उत्तर प्रदेश की सरकार लगातार लोकतंत्र की हत्या कर रही है । सपा सदस्यों ने संविधान की रक्षा की गुहार की और देश के लोगों से कहा कि ये सरकार का असली चेहरा अब दिखाई दे रहा है ।
कांग्रेस के विधायकों ने महाराष्ट्र में लोकतंत्र की हत्या का प्ले कार्ड लेकर प्रदर्शन किया और कहा क उस राज्य में जो हो रहा है उसे देश की जनतादेख रही है । कांग्रेस के विधायकों ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार के इशारे पर महाराष्ट्र के राज्यपाल ने अल्पमत की सरकार बनवा दी है जिसे एक दिन भी सत्ता में रहने का हक नहीं है ।
Congress President Smt. Sonia Gandhi reads out the Preamble of the Constitution of India outside Parliament on #ConstitutionDay pic.twitter.com/gvCGmNgNMk
Congress President Smt Sonia Gandhi leading the opposition protest against the murder of democracy by reading out the Preamble of the Constitution of India at the parliament marking #ConstitutionDay pic.twitter.com/XkQ7G6n2rC
सपा और कांग्रेस के सदन के बाहर विरोध प्रदर्शन के बीच राज्य सरकार ने इस विशेष सत्र को भव्य बनाने की तैयारी कर ली है। संविधान दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां सरदार पटेल, संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उनके साथ विधि मंत्री ब्रजेश पाठक तथा मंत्रिमंडल के अन्य सहयोगी भी थे। उधर विधान भवन प्रांगण में संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित विशेष सत्र के दौरान बड़ी संख्या में लोक कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुति दे रहे हैं।