इटावा में सपा गठबंधन का होगा जिला पंचायत अध्यक्ष : अभिषेक

समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव के चचेरे भाई अभिषेक यादव ने दावा किया है कि एक बार फिर से जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर उनकी पार्टी का ही कब्जा होगा;

Update: 2021-05-03 01:58 GMT

इटावा। समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव के चचेरे भाई अभिषेक यादव ने दावा किया है कि एक बार फिर से जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर उनकी पार्टी का ही कब्जा होगा ।

श्री यादव ने यूनीवार्ता से बातचीत मे दावा किया कि जिले मे जिस तरह का सपा गठंबधन के उम्मीदवारो को बढत मिल रही है उसके स्पष्ट है कि गठबंधन कम से कम 17 जिला पंचायत सदस्य सीटो पर जीत हासिल करने के लिए जा रहा है। अभिषेक यादव ने जिला पंचायत सीट पर काबिज होने के लिए अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव से गठबंधन करके चुनाव लडा जिसमे सपा पीएसपी के उम्मीदवारो को तयसुदा करके चुनाव मैदान मे उतारा गया । यह गठजोड तब किया गया जब भारतीय जनता पार्टी की ओर से यह कहा जाने लगा कि 1989 से जिला पंचायत अध्यक्ष सीट पर इस दफा भाजपा का प्रतिनिधि काबिज होगा ।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना ने जहां प्रधान और अन्य पदों के उम्मीदवारों के नतीजे आज देर शाम तक करीब करीब आ चुके हैं लेकिन इसके बावजूद जिला पंचायत सदस्य के नतीजों के आने की उम्मीद तीन मई सुबह 8 बजे तक जताई जा रही है।

जिला पंचायत सदस्य के प्रारंभिक रुझानों की अगर बात की जाए तो सपा और प्रसपा गठबंधन के पक्ष में दिखाई दे रहे है। निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव करीब 10000 मतों से बढ़त बनाए हुए हैं।

Full View

Tags:    

Similar News