साउथम्प्टन को मात देना आसान नहीं था : गॉर्डियोला

ग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 11वें दौर के मैच में 2-1 से मात देने के बाद मौजूदा चैम्पियन मैनचेस्टर सिटी के मुख्य कोच पेप गॉर्डियोला ने माना कि

Update: 2019-11-03 18:29 GMT

मैनचेस्टर । साउथम्प्टन को शनिवार रात यहां इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 11वें दौर के मैच में 2-1 से मात देने के बाद मौजूदा चैम्पियन मैनचेस्टर सिटी के मुख्य कोच पेप गॉर्डियोला ने माना कि इस मुकाबले को जीतने के लिए उनकी टीम को बड़ी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। मैच की शुरुआत मेहमान टीम के लिए शानदार रही थी। साउथम्प्टन ने 13वें मिनट में अटैक किया और जेम्स वॉर्ड-प्राउस ने गोल करते हुए अपनी टीम को अप्रत्याशित बढ़त दिला दी। हालांकि, सिटी ने दूसरे हाफ में दो गोल करके मुकाबला अपने नाम कर लिया।

बीबीसी ने गॉर्डियोला के हवाले से बताया, "साउथम्प्टन ने 18 गज के बॉक्स में 11 खिलाड़ियों से साथ डिफेंड किया इसलिए हमारे अटैक करने के लिए जगह नहीं थी। हमें धर्य रखकर बॉक्स में क्रॉस डालने थे, लेकिन उसी समय हम आक्रामक भी थे।"

गॉर्डियोला ने कहा, "पहला गोल खाने के बाद हमारे लिए मुश्किलें पैदा हो गई, लेकिन हमने अपनी लय नहीं खोई। दूसरे हाफ के 30-35 मिनट में हमने बेहद दमदार प्रदर्शन किया। गोल करना आसान नहीं था, लेकिन हम दो गोल करने में कामयाब रहे और मुकाबला अपने नाम किया।"

इस जीत के बाद सिटी की टीम 25 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर काबिज है, जबकि हार के कारण साउथम्प्टन आठ अंकों के साथ 18वें स्थान पर बनी हुई है।

Full View

Tags:    

Similar News