उत्तर कोरिया की सीमा पर लगे लाउडस्पीकर हटाएगा दक्षिण कोरिया

 दक्षिण कोरियाई सेना ने सोमवार को कहा कि उत्तर कोरिया की सीमा पर लगे सभी लाउडस्पीकर जल्द ही हटा लिए जाएंगे

Update: 2018-04-30 15:36 GMT

सियोल।  दक्षिण कोरियाई सेना ने सोमवार को कहा कि उत्तर कोरिया की सीमा पर लगे सभी लाउडस्पीकर जल्द ही हटा लिए जाएंगे। यह बीते सप्ताह दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन समझौते के क्रियान्वयन का पहला कदम होगा।

              

समाचार एजेंसी योनहप के मुताबिक, राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय ने कहा कि वह उपकरणों को हटाने का कार्य असैन्यीकृत क्षेत्र (डीएमजेड) से मंगलवार को शुरू करेगा।

मंत्रालय के प्रवक्ता चोई ह्यून सो ने कहा कि लाउडस्पीकरों को हटाना एक 'प्रारंभिक' कदम है, जिसे दोनों पक्षों के बीच सैन्य विश्वास के निर्माण के क्रम में आसानी से कर सकते हैं।

ऐसी खबरें हैं कि सीमा पर दर्जनों सेट लाउडस्पीकर लगे हैं, जिनमें सचल और स्थायी दोनों तरह के हैं। लेकिन चोई ने सीमा पर लगे लाउडस्पीकरों की संख्या की पुष्टि नहीं की।

       

राष्ट्रपति मून जे-इन व उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन के बीच 27 अप्रैल को हुई वार्ता में हर क्षेत्र में एक-दूसरे के खिलाफ हर तरह के दुश्मनी भरे कृत्यों को पूरी तरह से समाप्त करने पर सहमति बनी थी।

     

नेताओं ने कहा कि दोनों पक्ष सभी शत्रुतापूर्ण कार्यो और शत्रुता के साधनों को समाप्त कर देंगे। इसमें सैन्य सीमांकन रेखा से लगे क्षेत्र में लाउडस्पीकरों से प्रसारण व पत्रकों के वितरण भी शामिल हैं।

Full View

Tags:    

Similar News