दक्षिण कोरिया करेगा 1500 टन अंडों का आयात
दक्षिण कोरिया में बर्ड फ्लू के कारण अंडों की कमी और इसकी ऊंची कीमतों पर रोक लगाने के प्रयासों के तहत लुनार नववर्ष का अवकाश सीजन शुरू होने से पहले दूसरे देशों से 1500 टन ताजे अंडे आयात कर रहा है ।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-01-14 18:22 GMT
सोल। दक्षिण कोरिया में बर्ड फ्लू के कारण अंडों की कमी और इसकी ऊंची कीमतों पर रोक लगाने के प्रयासों के तहत लुनार नववर्ष का अवकाश सीजन शुरू होने से पहले दूसरे देशों से 1500 टन ताजे अंडे आयात कर रहा है ।
सत्ताइस जनवरी से शुरू हो रहे लुनार नववर्ष के दौरान बहुत से पारंपरिक डिशें तैयार करने के लिये अंडों का उपयोग किया जाता है । दक्षिण कोरिया के कृषि मंत्रालय की ओर से आज जारी एक बयान के मुताबिक नववर्ष के मद्देनजर अमेरिका और स्पेन से 1500 टन यानी करीब 250 लाख ताजे अंडे मंगाये जा रहे हैं ।
इससे अंडों की उपलब्धता का संकट कुछ कम हो सकेगा । बयान के मुताबिक अमेरिका से अंडों की पहली खेप शनिवार को दक्षिण कोरिया पहुंचेगी ।