दक्षिण कोरिया की ब्याज दरें निचले स्तर 1.25 पर
दक्षिण कोरिया के केंद्रीय बैंक ने सकारात्मक संकेतों के बावजूद गुरुवार को ब्याज दरें रिकॉर्ड निचले स्तरों 1.25 फीसदी पर रखी है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-04-13 16:02 GMT
सियोल| दक्षिण कोरिया के केंद्रीय बैंक ने सकारात्मक संकेतों के बावजूद गुरुवार को ब्याज दरें रिकॉर्ड निचले स्तरों 1.25 फीसदी पर रखी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, बैंक ऑफ कोरिया (बीओके) के गवर्नर ली जू-येउल और छ अन्य पॉलिसी बोर्ड सदस्यों ने ब्याज दरों को यथावत रखीं।
हालांकि, बीओके का यह कदम बाजार के अनुमानों के अनुकूल ही था। कोरिया फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट एसोसिएशन के 200 विशेषज्ञों के सर्वेक्षण के मुताबिक, इनमें से 99 फीसदी ने इस माह ब्याज दरों को यथावत रखने का अनुमान लगाया था।