दक्षिण कोरिया कर सकता है अमेरिका के साथ सैन्य अभ्यास खत्म
दक्षिण कोरिया अगले वर्ष हाेने वाले शीतकालीन ओलंपिक की सफल मेजबानी के दौरान उत्तर कोरिया के खतरे को कम करने के लिए अमेरिका के साथ अपने नियमित सैन्य अभ्यास को खत्म करने पर विचार कर रहा है;
सोल। दक्षिण कोरिया अगले वर्ष हाेने वाले शीतकालीन ओलंपिक की सफल मेजबानी के दौरान उत्तर कोरिया के खतरे को कम करने के लिए अमेरिका के साथ अपने नियमित सैन्य अभ्यास को खत्म करने पर विचार कर रहा है।
समाचार एजेंसी याॅनहैप ने आज इसकी जानकारी दी। एजेंसी ने कहा कि उत्तर कोरिया ने दक्षिणी कोरियाई और अमेरिकी सेनाओं के बीच नियमित सैन्य अभ्यासों की निंदा की है क्योंकि उसे यह लगता है कि दोनों देशों का यह अभ्सास उस पर आक्रमण करने की तैयारी जैसी है। इसमें कई बार मिसाइल परीक्षण किया जाता है या प्रतिक्रिया में अन्य आक्रामक कार्रवाई की जाती है।
दक्षिण कोरिया को अगले साल नौ से 25 फरवरी तक शीतकालीन ओलंपिक खेलों की मेजबानी करनी है। इसके अलावा उसे आठ से 18 मार्च तक पैरालंपिक की भी मेजबानी करनी है।
यॉनहैप समाचार एजेंसी ने दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति कार्यालय के अज्ञात आधिकारियों के हवाला से बताया कि अमेरिका के साथ सैन्य अभ्यास को खत्म करने के विकल्प पर काफी समय पहले ही विचार किया गया था। हालांकि राष्ट्रपति कार्यालयों के अधिकारी और ना ही रक्षा मंत्रालय के किसी अधिकारी ने इस पर अभी कोई टिप्पणी की है।