सेना पर हमले का दक्षिण कश्मीर पुलिस ने किया खंडन
जम्मू कश्मीर पुलिस ने इन मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया है कि मंगलवार रात दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में सेना पर किए गए आतंकवादी हमले में दो जवान घायल हुए हैं;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-03 10:55 GMT
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर पुलिस ने इन मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया है कि मंगलवार रात दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में सेना पर किए गए आतंकवादी हमले में दो जवान घायल हुए हैं।
गौरतलब है कि कल रात कईं टेलीविजन चैनलों पर दावा किया गया था कि कुलगाम के रेडवानी में सेना के काफिले पर किए गए आतंकवादी हमले में सेना के दो जवान घायल हुए हैं।
इन चैनलों के रिपोर्टरों ने इन रिपोर्टों को ट्वीटर पर भी दिया था और यह कहा था कि घायल जवानों को श्रीनगर में सेना के 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जम्मू कश्मीर पुलिस केे एक प्रवक्ता ने आधिकारिक तौर पर कहा कि इस तरह का कोई भी ट्वीट गलत है और इन चैनलों के पत्रकारों से जिम्मेदाराना वक्तव्यों की अपेक्षा की जाती है तथा ऐसी कोई भी घटना नहीं हुई है।