आचार संहिता के उल्लंघन पर दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज राबादा पर लगा जुर्माना

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबादा पर भारत के खिलाफ पांचवें वनडे मैच में आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाए जाने के कारण मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है;

Update: 2018-02-14 17:40 GMT

पोर्ट एलिजाबेथ।  दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबादा पर भारत के खिलाफ पांचवें वनडे मैच में आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाए जाने के कारण मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। रबादा के हिस्से में साथ ही एक नकारात्मक अंक आया है। उन्हें मंगलवार देर रात खेले गए मुकाबले में आईसीसी की आचार संहिता के स्तर एक के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। 

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के बयान के अनुसार रबादा ने भारतीय पारी के आठवें ओवर में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को आउट कर उन्हें पवेलियन जाने का इशारा किया था और साथ ही उनके खिलाफ कमेंट्स भी किए थे।

Kagiso Rabada has been fined 15% of his match fee and given one demerit point after he was charged for using aggressive language/gestures during the 5th #SAvIND ODI.https://t.co/1Vs3PzMSJh pic.twitter.com/oXYRFk3XKh

— ICC (@ICC) February 14, 2018


 

रबादा पर ग्राउंड अंपायर इयान गाउल्ड, शॉन जॉर्ज और तीसरे अंपायर अलीम दार के अलावा चौथे अंपायर बोंगनी जेले ने अनुच्छेद 2.1.7 के उल्लंघन का आरोप लगाया है। 

मैच के बाद रबादा ने अपन गलती को मानते हुए आईसीसी मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट द्वारा दी गई सजा को कबूल कर लिया। इसी कारण किसी भी आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।
 

Tags:    

Similar News