महिलाओं पर अत्याचार के खिलाफ 'सोफिया' की पहल सराहनीय : द्विवेदी

उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर विधानसभा के किसान कॉलोनी में सोफिया एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी व हर्षित इन्फो सोलूशन्स प्राइवेट लिमिटेड ने मिलकर महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों व उनके अधिकारों के;

Update: 2017-12-01 13:52 GMT

नई दिल्ली।  उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर विधानसभा के किसान कॉलोनी (झुग्गियों) में सोफिया एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी व हर्षित इन्फो सोलूशन्स प्राइवेट लिमिटेड ने मिलकर महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों व उनके अधिकारों के बारे मे एक जागरूकता रैली का आयोजन किया, जिसमे उत्तर पूर्वी दिल्ली के सह उपयुक्त एम. के. द्विवेदी, विधायक सीलमपुर इशराक खान व समाज सेवक अनिल जैन मौजूद रहे।

इस मौके पर इन झुग्गियों की करीब 200 महिलाओं व लड़कियों की साथ एक जागरूकता रैली जिसका मकसद दिल्ली महिला आयोग की हेल्पलाइन नंबर 181 की बारे मे जानकारी देकर उन्हें जागरूक करना था। अपने सम्बोधन मे श्री द्विवेदी के कहा कि झुग्गी बस्तियों मे जाकर महिलाओं और लड़कियों को उनकी अधिकारों, स्वस्थ, शिक्षा, सैनिटेशन, के लिए जागरूक करना बहुत अच्छी पहल है।

श्री जैन ने अपने सम्बोधन मे कहा कि ये हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि सोफिया जैसे संस्था हमारे इलाके मे पूरी ईमानदारी से गरीब और जरूरत मंदो की सेवा कर रही है।

 इशराक ने कहा कि आपको जो भी परेशानी हो आप हमारे दफ्तर मे आकर बताएं उसका जरूर निवारण किया जायेगा। सोफिया के अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन मे कहा कि परिवार में महिला की सेहत, शिक्षा और उसके हक़ सबसे बाद मे आते है जबकि सोफिया उनकी हक़ की लिए हर वो संभव कोशिश कर रही है कि उनको अच्छी सेहत और शिक्षा मिल सके।

इस मौके पर मंच का संचालन बहुत बेहतरीन तरीके से मशहूर सायर दानिश अय्यूबी ने किया और इस मौके पर राजेंदर कौर, नीतू जोशी, पार्वती, शोभा, नासिर, जोगिन्दर, झुग्गियों की प्रधान, सीमा, तरन्नुम, आदि मौजूद रहे।

Full View

Tags:    

Similar News