जल्द ही स्वर्ण पदक अपने गले में डालूंगी: सिंधु

 भारत की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु हाल ही में लगातार अपने तीसरे खिताब से चूक गईं, लेकिन वह इससे निराश नहीं हैं बल्कि निरंतर टूर्नामेंट्स के फाइनल में जगह बनाने से वह सकारात्मक हैं

Update: 2018-08-09 13:47 GMT

नई दिल्ली।  भारत की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु हाल ही में लगातार अपने तीसरे खिताब से चूक गईं, लेकिन वह इससे निराश नहीं हैं बल्कि निरंतर टूर्नामेंट्स के फाइनल में जगह बनाने से वह सकारात्मक हैं और उन्हें उम्मीद है कि वह जल्द ही स्वर्ण पदक अपने गले में डालेंगी।

सिंधु को हाल ही में विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में स्पेन की कैरोलिना मारिन ने 21-19, 21-10 से मात दी थी। 

मारिन ने ही सिंधु को रियो ओलम्पिक-2016 के फाइनल में मात देकर स्वर्ण पदक जीतने से रोक लिया था। वहीं 2017 विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा ने सिंधु को हराया था। 

सिंधु ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर लिखा, "विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में लगातार दूसरा रजत जीतने से मुझे काफी खुशी मिली है। मैं स्वर्ण नहीं हारी, मैं रजत पदक जीती हूं। मैं यह बात गर्व के साथ कह सकती हूं कि मैं रजत जीती हूं।"

उन्होंने लिखा, "नानजिंग में यह सप्ताह शानदार रहा। फाइनल के अलावा मैंने कई अच्छे मैच खेले। मैं अपने लगातार अच्छे प्रदर्शन से खुश हूं।"

सिंधु ने लिखा, "मेरा विश्वास है कि धैर्य और जिद मिलकर सफलता का दरवाजा खोलते हैं और मुझे विश्वास है कि मैं जल्द ही स्वर्ण जीतूंगी। मुझे पूरे विश्व से जो जितना प्यार मिल रहा है उससे मैं बेहद खुश हूं।"

Tags:    

Similar News