राज्य में बाढ़ के हालात की समीक्षा की सोनोवाल ने

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने राज्य में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिये जिला प्रशासन की तरफ किये जा रहे तैयारियों की आज समीक्षा की;

Update: 2017-06-20 16:23 GMT

गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने राज्य में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिये जिला प्रशासन की तरफ किये जा रहे तैयारियों की आज समीक्षा की।

राज्य में पिछले कई दिनों से बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। 

श्री साेनोवाल ने जनता भवन में उन्नती बैठक के दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पुलिस को बाढ़ में फंसे लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाने का निर्देश दिया।

उन्होंने पुलिस उपायुक्तों से कहा कि वे दवाइयों, खाद्य पदार्थों तथा पशुओं के चारे की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था करें तथा बचाव कार्य के दौरान उन्हें नौका से पीड़ित लोगों तक भेजें।

Tags:    

Similar News