चुनावी हार पर विचार के लिए समिति गठित करेंगी सोनिया गांधी

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में 4 राज्यों में पार्टी की हार के कारणों का पता लगाने के लिए एक तथ्य खोज समिति (फैक्ट फाइंडिंग कमेटी) का गठन करने का फैसला किया है;

Update: 2021-05-11 08:34 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में चार राज्यों में पार्टी की हार के कारणों का पता लगाने के लिए एक तथ्य खोज समिति (फैक्ट फाइंडिंग कमेटी) का गठन करने का फैसला किया है। सोमवार को कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के बाद पार्टी महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने कहा, समिति का गठन 48 घंटे के भीतर किया जाएगा।

इस बैठक में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मौजूद नहीं रहे, क्योंकि वह अभी भी कोविड-19 से उबर रहे हैं। बैठक के दौरान सोनिया गांधी ने कहा, मैं हर पहलू को देखने के लिए एक छोटा पैनल स्थापित करने का इरादा रखती हूं।

सोनिया ने कहा कि में इसे समझना होगा कि हम केरल और असम में मौजूदा सरकारों को हटाने में विफल क्यों रहे तथा बंगाल में हमारा खाता तक क्यों नहीं खुला?

सीडब्ल्यूसी की बैठक हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों के परिणामों पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई है। हमें अपने गंभीर असफलताओं पर ध्यान देना है।

उन्होंने कहा कि हमें इन गंभीर झटकों का संज्ञान लेने की जरूरत है। इन सवालों के कुछ असहज करने वाले सबक जरूर होंगे, लेकिन अगर हम वास्तविकता का सामना नहीं करते, अगर हम तथ्यों को सही ढंग से नहीं देखते तो हम सही सबक नहीं लेंगे।

यह कहना कम होगा कि हम बहुत निराशा हैं। मेरा इरादा है कि इन झटकों के कारण रहे हर पहलू पर गौर करने के लिए एक छोटे का समूह का गठन करूं और उससे बहुत जल्द रिपोर्ट ली जाए।
 

Full View

Tags:    

Similar News